Best 5 Business Ideas you can start under 1 Lakh Rupees in 2025

समय कोई भी हो पैसा कमाने के लिए हम दो तरीके सामान्य तौर पर अपनाते हैं। यदि अपने अच्छी पढ़ाई की हैं तो आप नौकरी करना पसंद करते हैं। यदि आपकी रूचि कुछ बड़ा करने में हो तो आप खुद का बिज़नेस करने की सोचते हैं। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हो रहा हैं वैसे वैसे लोग सवरोजगार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

यदि आप भी अपने पैसों से अपना एक बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आपका बजट ₹1 लाख से कम है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज के डिजिटल समय में कई ऐसे छोटे बिजनेस हैं, जिन्हें कम बजट में शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है। आज के इस लेख में हम आपको 1 लाख रुपये से कम में शुरू किए जा सकने वाले 5 के बारे में बताएंगे।


1. डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी

आज के समय में हर कोई अपने बिज़नेस को ग्रो करना चाहता हैं। इसके लिए सभी अपने बिज़नेस की वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने पेज बनाना चाहते हैं। यदि आपको वेबसाइट बनाना, Facebook Ads रन करना, Google Ads रन करना आता हैं तो आप अपनी एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोल सकते हैं।

इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती हैं। क्योँकि यहाँ आपकी स्किल्स ही आपकी पूंजी होती हैं। आप जितनी अच्छी सर्विसेज अपने कस्टमर्स को देते हैं उतना ही आपका प्रॉफिट बढ़ता चला जाता हैं।

आप फ्रीलांसर के तौर पर भी अपना यह काम शुरू कर सकते हैं। आप धीरे-धीरे अपनी एक टीम बना कर अपने बिज़नेस को grow कर सकते हैं। क्लाइंट्स को उनके Online Advertisement में मदद करने के लिए आप उनसे अपनी एक Fees ले सकते हैं। इस बिजनेस में मुनाफा बहुत अच्छा है और स्केलेबिलिटी भी अधिक है।

शुरुआती लागत: इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹30,000 – ₹70,000 इन्वेस्ट करने की जरुरत होती हैं। यदि आपके पास पहले से ही कोई PC या ला Laptop हैं तो यह लागत और भी कम हो जाती हैं। आपको अपनी एक अच्छी सी मार्केटिंग करनी हैं और फिर आपके पास कस्टमर्स की कोई कमी नहीं रहती हैं।

कमाई का अनुमान: ₹20,000 – ₹1,00,000 प्रति माह (क्लाइंट बेस पर निर्भर)


2. होम मेड फूड डिलीवरी सर्विस

दोस्तों आज के समय में वर्किंग प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के बीच घर के खाने की Demand काफी बढ़ गई है। यदि आप एक हाउस वाइफ हो याआपको अच्छा खाना बनाना आता है, तो आप घर से ही टिफिन या फूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते हैं।

आप इस बिज़नेस को दो तरीको से कर सकते हैं। आप अपने कस्टमर्स को महीने का पैकेज ऑफर कर सकते हैं या अगर आप चाहे तो डेली कैश में अपना काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपके आसपास के ऑफिस या हॉस्टल्स में थोड़ा से प्रचार करने की जरुरत पड़ेगी। आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भीअपनी ब्रांडिंग भी कर सकते हैं।

यदि आप निर्धारित समय पर अच्छा खाना अपने कस्टमर्स को देते रहेंगे तो कुछ ही समय में आपका बिज़नेस जल्दी ही ग्रो हो जायेगा।

शुरुआती लागत: इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शुरआत में लगभग ₹40,000 – ₹80,000 निवेश करने की जरुरत होती हैं।
ज़रूरी चीज़ें: किचन सेटअप, बर्तन, पैकेजिंग मटीरियल, फूड लाइसेंस

कमाई का अनुमान: ₹30,000 – ₹1,00,000 प्रति माह ( आपके कस्टमर बेस पर निर्भर)


3. हैंडमेड गिफ्ट्स और कैंडल मेकिंग बिजनेस

आजकल हाथ से बने गिफ्ट आइटम्स और डेकोरेटिव कैंडल्स की डिमांड त्योहारों, जन्मदिनों और खास मौकों पर बहुत होती है। यह एक क्रिएटिव बिजनेस है जिसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। यदि आप में यह क्रिएटिविटी हैं तो आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। आपको अपने कस्टमर्स को अपनी क्रिएटिविटी से ही इम्प्रेस करना होता हैं।

अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, ई-कॉमर्स साइट्स जैसे Etsy, Amazon, Meesho आदि पर भी अपने प्रोडक्ट्स को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

शुरुआती लागत: इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ₹20,000 – ₹50,000 इन्वेस्ट करने की जरुरत होती हैं।
ज़रूरी चीज़ें: कैंडल मेकिंग किट, क्राफ्ट मटीरियल, पैकेजिंग सामान और आपकी क्रिएटिविटी के अनुसार चीजे।

कमाई का अनुमान: ₹10,000 – ₹60,000 प्रति माह (आपकी क्रिएटिविटी और सेल्स पर निर्भर)


4. फ्रीलांसिंग सर्विसेज (Content Writing, Graphic Designing, Video Editing)

आज के डिजिटल वर्ल्ड में आपको एम्प्लॉयमेंट के लिए किस कंपनी या संस्था में नौकरी करने की जरुआत नहीं हैं। अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग या वीडियो एडिटिंग जैसी स्किल है, तो आप फ्रीलांसर के रूप में अपना काम शुरू कर सकते हैं। आप यूट्यूब वीडियो क्रिएटर से जुड़कर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं या किसी वेबसाइट के लिए भी कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं। यदि आपको वीडियो एडिटिंग आती हैं तो आप वीडियो क्रिएटर्स की वीडियो को एडिट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आजकल कंपनियां फुल-टाइम कर्मचारियों की बजाय फ्रीलांसर को प्राथमिकता देती हैं क्योँकि न तो एम्प्लॉएंस को काम करने के लिए स्पेस देना पड़ता हैं और न ही किसी और प्रकार के खर्चे करने होते हैं।

आप Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर अपना अकाउंट बना कर आप क्लाइंट्स ढूंढ़ सकते हैं। आप धीरे-धीरे अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर एजेंसी की तरह भी काम कर सकते हैं।

शुरुआती लागत: ₹20,000 – ₹60,000
ज़रूरी चीज़ें: लैपटॉप, सॉफ्टवेयर, स्किल्स

कमाई का अनुमान: ₹15,000 – ₹1,00,000+ प्रति माह (प्रोजेक्ट्स पर निर्भर)


5. मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरी शॉप

आज के समय में एंड्राइड फोन्स हर कोई इस्तेमाल कर रहा हैं। किसी को अपने मोबाइल के लिए बैक कवर चाहिए तो किसी को अपना मोबाइल रिपेयर काटना होता हैं। मोबाइल रिपेयरिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा ही बानी रहती और आगे भी बानी रहेगी । अगर आप टेक्निकल फील्ड में रुचि रखते हैं, तो कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद मोबाइल रिपेयरिंग सर्विस या छोटी दुकान शुरू कर सकते हैं।

इस बिज़नेस में आपको ज्यादा पूंजी लगाने की आवश्यकता नहीं होती हैं। मोबाइल रिपेयरिंग और एक्सेसरी का बिज़नेस लगभग नकद में ही होता हैं। यदि आप अपने कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देते हैं तो आपका बुसिनेस जल्दी ही आसमान की उंचाइओ को छूने लगेगा।

शुरुआती लागत: इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको ₹50,000 – ₹1,00,000 की आवश्यकता होती हैं।
ज़रूरी चीज़ें: ट्रेनिंग, टूल्स किट, एक्सेसरी स्टॉक

कमाई का अनुमान: ₹20,000 – ₹80,000 प्रति माह (लोकल डिमांड और आपके कस्टमर बेस पर निर्भर)

तो दोस्तों यह थे Best 5 Business Ideas जो आप काम पूंजी लगाकर भी आसानी से शुरू कर सकते हैं। आपको कौनसा बिज़नेस आईडिया पसंद आया हमे अपनी राय जरूर दें।

Leave a Comment