7 Best Methods to Grow Your Money

किसी ने बहुत ही सही बात कही है कि जितना जरुरी पैसा कामना हैं उस से ज्यादा उस पैसे को बचाना और बढ़ाना जरुरी होता हैं। आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और समय के साथ बढ़े भी। आज के महंगाई के समय में केवल पैसे बचाना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे सही तरीके से Invest करना और Grow करना भी ज़रूरी है।

यदि आप भी अपने कमाए हुए पैसे को Savings के साथ साथ Grow भी करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से और कम्पलीट पढ़े। इस आर्टिकल में हमने 7 Best Methods to Grow Your Money के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की हैं।

1. बजट बनाएं और खर्चों को नियंत्रित करें

पैसा बढ़ाने की शुरुआत वहीं से होती है जहाँ आप अपनी Income और Wages यानि खर्चो को समझते हैं। बजट बनाने का सीधा सा मतलब होता हैं की आप अपनी इनकम के हिसाब से तय करते हैं की आपको कितना पैसा खर्च करना हैं और कितना पैसा इन्वेस्ट सा सेविंग्स में डालना हैं।

जब आप अपनी इनकम के हिसाब से बजट बनाएंगे तो आप सही से अंदाजा लगा पाएंगे की कौनसे खर्चे जरुरी हैं और कौनसे गैर जरुरी। इसीलिए एक संतुलित बजट बनाये और उसी के हिसाब से काम करें बजट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • मासिक आय और खर्चों की एक लिस्ट बनाएं।
  • अनावश्यक खर्चों को पहचानें और उन्हें कम करने की कोशिश करें।
  • एक निर्धारित राशि हर महीने बचत या निवेश के लिए अलग से बचा कर रखें।

2. बचत खाता और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करें

यदि आप निवेश या इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर रहे हैं, तो सबसे पहला कदम एक अच्छा बचत खाता और फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना हो सकता है। आप किसी बैंक में या इंडिया पोस्ट ऑफिस में अपना एक बचत खाता या फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट खोल सकते हैं। इस से आपको छोटी छोटी बचत करने की आदत बन जाएगी और आप धीरे धीरे पैसे को बचाना और निवेश करना सिख जायेंगे।

फिक्स्ड डिपाजिट के फायदे:

  • यहाँ पर आपका पैसा सुरक्षित और जोखिम मुक्त रहता हैं
  • आपको एक निश्चित ब्याज दर मिलती हैं।
  • आपातकालीन स्थिति में तुरंत अपने पैसे को निकल भी सकते हैं।

3. सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश

आज के समय में अकेले फिक्स्ड डिपाजिट में पैसा इन्वेस्ट करने से आप महंगाई का सामना नहीं कर सकते हैं। जितना इंटरेस्ट आपको फिक्स्ड डिपाजिट पर मिलता हैं उस से ज्यादा तो हर साल महंगाई बढ़ जाती हैं। इसीलिए आपको इन्वेस्टमेंट के दूसरे विकलो के बारे में भी विचार करना चाहिए।

SIP यानि Systematic Investment Plan एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं। आप हर महीने 100 रूपये से लेकर जितना आपका बजट हैं उसके हिसाब से SIP कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड्स के माध्यम से आपका पैसा शेयर मार्किट में लिस्टेड अलग अलग कम्पनीज में इन्वेस्ट किया जाता हैं। मार्किट में उतार चढ़ाव के हिसाब से ही आपको रिटर्न्स मिलते है।

म्यूच्यूअल फंड्स में SIP करने के फायदे:

  • यहाँ आपको लंबी अवधि में शानदार रिटर्न प्राप्त हो सकते हैं।
  • इसमें आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता हैं जिस से आपका पैसा बहुत ज्यादा ग्रो होता हैं।
  • जोखिम कम करने के लिए म्यूच्यूअल फंड्स आपके पैसे का विविधीकरण (Diversification) करते हैं यानि अलग अलग कम्पनीज के शेयर्स में इन्वेस्ट करते हैं।

उदाहरण:

यदि आप हर महीने ₹2000 का SIP करते हैं और सालाना औसतन 12% रिटर्न मिलता है, तो 20 वर्षों में यह राशि लगभग ₹15 लाख हो सकती है।


4. शेयर मार्केट में निवेश

यदि आपको शेयर मार्किट की अच्छी नॉलेज हैं तो आप अपने पैसे को शेयर मार्किट में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट लंबी अवधि में पैसे बढ़ाने का एक बहुत ही प्रभावशाली तरीका है, बशर्ते आप इसे सही तरीके से करें। शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानना जरुरी हैं जिसमे आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

शेयर मार्के में इन्वेस्ट करने के लिए कुछ जरुरी टिप्स:

  • पहले बाजार की अच्छे से जानकारी लें, उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।
  • शेयर्स खरीदते समय भावनात्मक निर्णय न लें। हमेशा ही मार्किट के ट्रेंड्स को अच्छे से समझे।
  • जब भी करें लम्बे समय के लिए निवेश करें और नियमित निगरानी रखे। थोड़ा बहुत नुक्सान होते ही घबराये नहीं बल्कि धैर्य से फैसला ले।

जोखिम:

  • शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव अधिक होते हैं तो यहाँ आपको नुक्सान होने के चान्सेस भी होते हैं.
  • यदि आप किसी गलत शेयर का चुनाव करते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए हमेशा शेयर्स के बारे में अच्छे से सोच समझकर ही निवेश करें।

5. गोल्ड में निवेश करना

आपको शायद ये न पता हो कि आप गोल्ड यानि सोने में भी निवेश करके अच्छे रिटर्न्स प्राप्त कर सकते हैं। भारत में सोना सिर्फ आभूषण ही नहीं, बल्कि एक निवेश का भी अच्छा विकल्प माना जाता है। आप पिछले कुछ वर्षो का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं की समय के साथ गोल्ड ने कितने अच्छे रिटर्न्स दिए हैं।

यदि आप भी अपनी पूंजी की वैल्यू को बढ़ाना चाहते हैं तो गोल्ड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

विकल्प:

  • आप फिजिकल गोल्ड (जैसे गहने, सिक्के) आदि में निवेश कर सकते हैं।
  • आप गोल्ड ETF में भी निवेश कर सकते हैं।
  • आप डिजिटल गोल्ड यानि ऑनलाइन माध्यम से भी गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

फायदे:

  • मुद्रास्फीति (Inflation) के समय में सुरक्षा प्रदान करता हैं।
  • यहाँ आपको विविधीकरण का अच्छा विकल्प मिलता हैं।

6. रियल एस्टेट निवेश

अपने अपने बड़ो से यह हमेशा ही सुना होगा कि थोड़ी बहुत भी पूंजी इक्कठी हो तो जमीं खरीद लेनी चाहिए। जमीन हमेशा ही आपको फायदा देती हैं। यदि आपके पास अच्छी पूंजी है तो प्रॉपर्टी या जमीन में निवेश करके भी अपने पैसे की वैल्यू कको बढ़ा सकते हैं। एक लंबी अवधि का अच्छा विकल्प हो सकता है।

आप जमीन खरीद कर वह दुकान, मकान या गोदाम बना सकते हैं और किराये पर चढ़ा कर एक रेगुलर इनकम का सोर्स बना सकते हैं। इस से समय के साथ आपकी जमीन की वैल्यू तो बढ़ेगी ही और आपकी एक रेगुलर इनकम भी हो जाएगी।

ध्यान रखें:

  • संपत्ति या जमीन की वैधता और लोकेशन बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपको कभी भी अवैध या गलत लोकेशन पर प्रॉपर्टी नहीं खरीदनी चाहिए।
  • यदि आपको भविष्य में पैसे की जरुरत पद सकती हैं तो जमीन में निवेश करते समय ध्यान रखे की इसमें लिक्विडिटी की कमी हो सकती है। यानी आपकी मर्जी से आपको पैसा मिलने में आपको दिक्कत आ सकती हैं।

7. पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड)

PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड एक सरकारी योजना है जिसमें आप एक निश्चित राशि जमा कर सकते हैं और उस पर आपको निर्धारित दर से ब्याज मिलता है। यहाँ आपका पैसा सुरक्षित भी होता हैं और आपको गारंटीड रिटर्न्स भी मिलता हैं।

आप किसी भी बैंक में जाकर अपना PPF अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। PPF स्कीम में आपको लंबे समय के लिए निवेश करना का ही विकल्प मिलता हैं।

लाभ:

  • PPF से मिलने वाले निवेश पर आपको टैक्स फ्री ब्याज की सुविधा मिलती हैं।
  • PPF स्कीम एक सुरक्षित और सरकार द्वारा समर्थित योजना होती हैं। यहाँ आपका पैसा और रिटर्न्स दोनों सुरक्षित होते हैं।
  • यह योजना लंबी अवधि (15 साल) के लिए उपयुक्त होती हैं।

तो दोस्तों यह थे 7 Best Methods to Grow Your Money. आपको हमेशा ही अपनी जरूरतों और गोल्स के हिसाब से निवेश करना चाहिए।

Leave a Comment